Abhi Bharat

गोपालगंज : बैकुंठपुर सीएचसी में 110 गर्भवती महिलाओं की हुई जांच

गोपालगंज में बैकुंठपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 110 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई.

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि जांच से पहले गर्भवती महिलाओं में कोरोना टेस्ट की गई. कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट पाए जाने के बाद अस्पताल में गठित मेडिकल टीम ने गर्भवती महिलाओं की जांच की. गर्भवती महिलाओं में वजन, ब्लड प्रेशर, आयरन व खून की कमी की जांच की गई. पैथोलॉजिकल जांच लैब टेक्नीशियन राजन कुमार सिंह ने किया. एनीमिया की शिकायत पाए जाने पर तीन महिलाओं को सदर अस्पताल में महिला चिकित्सक के यहां रेफर किया गया. कुपोषण की कमी पाए जाने पर गर्भवती महिलाओं को आयरन व विटामिन की दवा मुहैया कराया गया. जीएनएम कृष्णा कुमारी ने गर्भवती महिलाओं को उचित आहार लेने की सलाह दी.

जांच शिविर में डॉ मनीष कुमार, डॉ केपी सिंह, डॉ आफताब आलम, जीएनएम खुशबू कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, एएनएम नीतु कुमारी सहित कई स्वास्थ्य कर्मी शामिल थे. (हितेश कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.