गया : नवादा के युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

गया से बड़ी खबर है, जहां जिला के वज़ीरगंज थाना क्षेत्र के मनैनी गांव से सटे ढाढर नदी के किनारे एक युवक की अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी और शव को वहां छोड़ फरार हो गए. मृतक की पहचान नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के बुधौल गांव निवासी प्रमोद सिंह के पुत्र कुंदन कुमार उर्फ दीपू सिंह के रूप में हुई है.
वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पहुंचे मृत्तक के परिजनो ने बताया कि गुरुवार की सुबह 10 बजे ही वह घर से एक दोस्त रौशन से मिलने की बात कहकर गया के लिए निकल गया था. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो गया-राजगीर एनएच-82 पर तीन युवक बात कर रहे थे, फिर अचानक गोली चलने की आवाज आई और एक युवक को दो लोग पुल से नीचे फेंकने के बाद बाइक स्टार्ट कर भाग निकले.
वहीं मौके पर पहुंची वजीरगंज पुलिस ने मौके से एक पिस्टल और कुछ अन्य सामग्रियों को बरामद किया है. जिसके बाद से वह मृत्तक के दोस्त रौशन और उसके अन्य साथी की तलाश में जुट गई है. (नवादा से सन्नी भगत के साथ सेंट्रल डेस्क की रिपोर्ट).
Comments are closed.