गया : पारिवारिक झगड़े में बेटे के प्रहार से पिता की मौत

गया में चेरकी थाना के बेलाडिह गांव में पारिवारिक झगड़े में बेटे के प्रहार ने पिता की जान ले ली.

बताया जाता है कि मवेशी बंधने को लेकर बाप और बेटा आपस मे उलझ गया और हाथापाई हो गई. इसी बीच बेटे के प्रहार से पिता 65 वर्षीय सुवदन मांझी की मौत हो गई. मौके पर पहुंचकर चेरकी थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के गया मेडिकल भेज दिया.
रविवार को चेरकी थाना की थानेदार मधु कुमारी ने बताया कि सुवदन मांझी के झगड़ा उसके परिवार के साथ हो रहा था. जिसमें परिवार के सभी शामिल थे. इसी क्रम में झगड़े के बीच सुवदन को चोट लगा और वह वही गिर गया. चोट लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसको लेकर अभी तक किसी ने कोई शिकायत थाने में नहीं दिया है, लेकिन पुलिस अपने स्तर से कार्रवाई में जुटी हुई है. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.