Abhi Bharat

छपरा में कालाबजारी को जा रहे दो ट्रक सरकारी गेंहू जब्त, तीन गिरफ्तार

अमीत प्रकाश

छपरा में शनिवार को पुलिस ने बसंतपुर-अमनौर मुख्य पथ के बीच बाइपास रोड के निकट गेंहू लदे दो मिनी ट्रकों को जब्त किया. ऐसी संभवाना जताई जा रही है कि जब्त दोनों ट्रको पर पीडीएफ का गेंहू लदा हुआ है जिसे कालाबाजरी के लिए ले जाया जा रहा था.

बताया जाता है कि जब्त किये गये ट्रकों में एक ट्रक पूर्ण रूप से भरा हुआ था जबकि दूसरे ट्रक पर आधा ट्रक गेंहू भरा हुआ था. पुलिस गस्ती के दौरान जैसे ही चालक को ट्रक रोकने को कहा गया. चालक ट्रक से उतरकर भागने लगा. जिसका पिछा कर एक चालक व दो खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया. जिसके बाद दोनों ट्रक को जब्त कर थाना लाया गया.

वहीं सुचना पाकर मढौरा एसडीओ संजय राय, सीओ मनोज श्रीवास्तव ने थाना पहुँच जब्त किये गये गेंहू की जाँच पड़ताल में जुट गए हैं. एसडीओ ने बताया कि गेंहू को देखकर पीडीएफ का अनाज होने की आशंका जताई जा रही है. चालक के ब्यान के अनुसार गेंहू परशुराम पुर से पटना दिलावरपुर ले जाया जा रहा था. वहीं एसडीओ ने सीओ सह आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया कि गहन जांच कर कार्रवाई की जाय. थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि चालक खलासी समेत दोनो ट्रकों को जब्त कर लिया जाँच कर लिया गया है और मामले की छानबीन की जा रही है.

You might also like

Comments are closed.