छपरा में किताब की आड़ में यूपी से शराब ला रहे दो युवक गिरफ्तार, 80 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद
अमीत रंजन
छपरा में बुधवार को पुलिस ने शराब के साथ दो युवको को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. युवको की गिरफ्तारी मांझी थाना क्षेत्र के बलिया मोड़ स्थित उत्पाद चेक पोस्ट सी के एग्यी.
बताया जाता है कि बिहार-यूपी के सीमा क्षेत्र स्थित मांझी के बलिया मोड़ उत्पाद चेक पोस्ट पर एक बाइक पर सवार दो युवक एक झोला नुमा बैग लेकर तेजी से आ रहे थे. पुलिस ने जब उन्हें रोक कर तलाशी लेने लगी तो दोनों युवक अपने को स्टूडेंट बताते हुए कहा कि बैग में किताब है. वहीं तलाशी के दौरान बैग में उपर से पहले किताबे निकली. लेकिन किताब हटते ही असली बात सामने आ गई. बैग के अंदर से 180 एमएल की 80 बोतल शराब बरामद की गयी. जिसके बाद पुलिस ने शारब को जब्त करते हुए दोनों युवको को गिरफ्तार कर लिया.
थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक ने बताया कि दोनों युवको के बारे में पुलिस को काफी दिनों से शराब की तस्कारी किये जाने की सुचना मिल रही थी जिसके बाद पुलिस उनकी तलाश में जुट गयी थी. बुधवार को वे लोग यूपी से बैग के अंदर किताबों की आड़ में शारब छिपा कर ला रहे थे जिन्हें पकड लिया गया. गिरफ्तार युवक छपरा के नगर थाना निवासी सुमन राय के पुत्र गोलू उर्फ शुभम राय व शम्भू प्रसाद के पुत्र अजय कुमार बताये जाते हैं. पुलिस ने दोनों युवको को जेल भेज दिया.
Comments are closed.