Abhi Bharat

छपरा : शहरी क्षेत्रों में वार्ड टू वार्ड टीकाकरण के लिए टीका एक्सप्रेस रवाना, प्रतिदिन 200 लाभार्थियों को लगेगा टीका

छपरा में कोविड टीकाकरण को 45 प्लस आयु वर्ग में बढ़ाने के उद्देश्य से राज्य स्वास्थ्य समिति एवं केयर इंडिया की तरफ से शुक्रवार से शहरी क्षेत्र में दो टीका एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. सिविल सर्जन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

बता दें कि यह टीका एक्सप्रेस मुख्य रुप से शहरी क्षेत्र के लिए हैं जिसे एक माइक्रोप्लान के तहत शहर के विभिन्न जगहों पर लगा कर लोगों का टीकाकरण किया जाएगा, ताकि शहरी आबादी को टीकाकरण में सहूलियत होने के साथ टीकाकरण के शत प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति की जा सके.

सिविल सर्जन डॉ जर्नादन प्रसाद सुकुमार ने कहा टीकाकरण के लिए सत्र स्थल का चयन नगर निगम के सहयोग से संबंधित मुहल्लों में किया गया है, जो किसी सामुदायिक भवन या विद्यालय में आयोजित किया जाएगा. टीका एक्सप्रेस के लिए टीकाकरण दल का भी गठन किया गया है. एक दिन में प्रत्येक टीका एक्सप्रेस को कुल 200 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य दिया गया है. वहीं टीकाकरण सत्रों पर लोगों के मोबलाइजेशन के लिए सामुदायिक कार्यकर्ता, धार्मिक संस्थान एवं अन्य हितधारकों का सहयोग लिया जाएगा. सत्र स्थल पर पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन रहेगें ताकि कौतूहल की स्थिति न बने. वहीं टीके के प्रतिकूल प्रभाव से बचने के लिए इमरजेंसी किट की भी व्यवस्था है.

इस मौके पर डीआईओ डॉ अजय कुमार शर्मा, डीपीएम अरविन्द कुमार, डीपीसी रमेश चंद्र कुमार, डीएमईओ भानू शर्मा एवं डीसीएम ब्रजेंद्र कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद थे. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.