कालाबाजारी को जा रहा एफसीआई का 42 बोरा अनाज जब्त
अमीत प्रकाश
छपरा में शुक्रवार को पुलिस ने एफसीआई की अनाज से लदी एक पिकअप वैन को जब्त किया है. घटना मशरक थाना क्षेत्र के बहरौली मोड़ की है. मामले में पुलिस ने एक कालाबाजारी धंधेबाज को गिरफ्तार भी किया है.
बताया जाता है कि मशरक थाना पुलिस को एफसीआई अनाज की कालाबाजारी के लिए एक पिकअप पर खाद्यान्न लोड कर ले जाने की सुचना मिली. जिसके बाद मशरक पुलिस ने छापेमारी कर थाना क्षेत्र के बहरौली मोङ के पास से एक पिकअप पर लदे 42 बोरा एफसीआई का खाद्यान्न बरामद किया. पुलिस ने पिकअप सहित अनाज को जब्त करने के साथ पिकअप चालक को भी गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार पिकअप चालक चाॅदबरवा गांव निवासी अवधेश कुमार सिंह बताया जा रहा है. जबकि जब्त अनाज गंगौली पंचायत के घोघिया गांव निवासी डीलर हिरालाल का बताया गया है. पुलिस के मुताबिक डीलर द्वारा अनाज को कालाबाजारी के लिए पिकअप पर लोड कर भेजा जा रहा था. अनाज जब्ती के बाद पुलिस ने आपूर्ति पदाधिकारी को इसकी जानकारी दी.
वहीं इस संदर्भ में एमओ सौरभ कुमार ने डीलर गंगौली पंचायत के घोघिया गांव निवासी हिरालाल के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिसमें एफसीआई की खाद्यान्न की कालाबाजारी करने का मामला सामने आया है.
Comments are closed.