Abhi Bharat

जेपीयू में ‘कश्मीर समस्या’ पर राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित, राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी ने किया उद्घाटन

अमीत प्रकाश

छपरा के जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में मंगलवार को कश्मीर समस्या विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन हुआ. जिसका उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी ने किया.

इस मौके पर संगोष्ठी को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि देश का विभाजन भले ही मजहबी आधार पर ना हुआ हो लेकिन कश्मीर समस्या के पीछे सांप्रदायिक उन्माद एक महत्वपूर्ण कारण है. राज्यपाल ने कहा कि कश्मीर समस्या के कारणों की गहन जांच की जरूरत है. वहीं संगोष्ठी में राज्यपाल को विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से सम्मानित किया गया. इस मौके पर बिहार भाजपा के अध्यक्ष नित्यानंद राय सहित कई बड़ी हस्तियां मौजूद थी. अतिथियों का स्वागत कुलपति हरिकेश सिंह ने किया.

उधर, छपरा के जय प्रकाश विश्वविद्यालय में राज्यपाल के आगमन के दौरान कर्मचारी संगठनों के विरोध को देखते हुए मुफस्सिल थाना की पुलिस ने दो दर्जन कर्मचारियों को कर्मचारी संघ के सचिव सहित थाने में बिठाए रखा. कुलपति ने हंगामे की आशंका को देखते हुए पुलिस को निर्देश दिया था कि कर्मचारियों को कार्यक्रम से दूर रखा जाए. जिसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की.

वहीं कर्मचारी संघ ने कुलपति के इस कार्रवाई की जमकर निंदा की और कहा कि कुलपति कर्मचारियों को उनका हक देने में विफल साबित हो रहे हैं और कुलाधिपति से मिलकर वह लोग अपनी समस्या रखना चाहते थे जिसे रोक दिया गया.

You might also like

Comments are closed.