छपरा के मांझी में छठ पूजा को लेकर घाटों की सफाई में जुटे युवा

अमीत प्रकाश
छपरा के मांझी प्रखंड के अंतर्गत सरयू नदी के किनारे मिटटी कटाव के बाद खतरनाक हो चुके छठ घाटों की मरम्मती, समतलीकरण और सफाई का काम रविवार को शुरू हो गया. छठ पूजा समिति के तत्वावधान में लोजपा नेता केशव सिंह के सहयोग से स्थानीय राम घाट पर मरम्मती और समतलीकरण का काम शुरू हुआ. जिसमें एक जेसीबी को भी लगाया गया है.
वहीं हाथ में कुदाल और फावड़ा लेकर कई युवक काफी उत्साह के साथ घाट की मरम्मती में लगे रहे.रामघाट पूजा समिति के सदस्य गोपाल शर्मा, रंजन शर्मा, ललन यादव, मोती यादव, लवजी सिंह, माधव सिंह आदि ने बताया कि यहाँ सबसे ज्यादा संख्या में छठ व्रती और श्रद्धालु जुटते हैं. इस घाट की मरम्मती, समतलीकरण व बैरेकेटिंग के बाद प्रतिवर्ष की भांति छठ पर्व पर सजाया संवारा जायेगा.
उधर मांझी पूर्वी पंचायत के मुखिया नवरत्न प्रसाद उर्फ संतोष पहलवान के नेतृत्व में बैरियां घाट की मरम्मती व समतलीकरण का कार्य हुआ. मुखिया ने बताया कि छठव्रतियों की सुविधाओं पर हर सम्भव ध्यान दिया जा रहा है. मौके पर गुंजन यादव,राज किशोर यादव, विनय यादव, अजय यादव, नागेंद्र ठाकुर आदि मौजूद रहें. वहीं मांझी पश्चिमी पंचायत के मेंहदीगंज गांव स्थित सामुदायिक भवन में ग्रामीणों की बैठक में दलदल वाले घाट को ठीक करने तथा सौंदर्यीकरण पर चर्चा की गई. बैठक में राहुल गुप्ता आसुतोष गोस्वामी धनजीत कुमार कृष्णा चौधरी आदि मौजूद रहें. छठ पूजा के मद्देनजर मझनपूरा से मटियार के बीच लगभग एक दर्जन घाटों पर स्थानीय युवकों द्वारा सफाई अभियान चलाया जा रहा है और प्रशासन द्वारा बेरिकेटिंग लगाने व सुरक्षा के दृष्टिकोण से तैयारी की जा रही है.
Comments are closed.