Abhi Bharat

छपरा में दो अलग-अलग जगहों पर दो बच्चों की नदी में डूबकर मौत

अमीत प्रकाश

छपरा के मांझी में रविवार को दो अलग-अलग जगहों पर नदी में डूबकर दो बच्चों की मौत हो गई. पहली घटना ताजपुर थाना क्षेत्र के फुलवरिया घाट पर घटी जबकि दूसरी घटना मांझी के बेरिया घाट पर हुई. दोनों घटनाएं नहाने के दौरान हुई. घटना के बाद एक की लाश तो बरामद कर ली गयी लेकिन दूसरे का शव प्रशासन के अथक प्रयास के बाद भी नहीं मिल सका.

बताया जाता है कि इन दिनों दशहरा को लेकर लोग भारी संख्या में नदी में स्नान करने पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में रविवार की सुबह ताजपुर निवासी संजय सिंह के दो पुत्र नहाने के लिए फुलवरिया घाट पर एक साथ गए. लेकिन दोनों साथ नहीं लौटे क्योंकि एक भाई की जीवन लीला समाप्त हो चुकी थी. नहाने के दौरान वह अधिक पानी में फिसल कर डूब गया. सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. परिजनों में कोहराम मच गया. ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद  शव को निकाल लिया गया. जिसे पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. मृतक सनी कुमार सिंह दो भाइयों में छोटा था.

वहीं दूसरी घटना मांझी थाना क्षेत्र के बेरिया घाट पर घटी. ठीक उसी समय अहले सुबह बाल मुकुंद दास के मठिया निवासी प्रह्लाद पंडित का इकलौता पुत्र विकास कुमार जो दलन सिंह हाई स्कूल में 9 वर्ग का छात्र था अपने दोस्तों के साथ नहाने नदी गया. पानी का अंदाजा नहीं होने के कारण वह नदी में ज्यूँ ही डुबकी लगाया फिर वापस बाहर नहीं आया. कुछ ही पल के बाद उसके डूबने की खबर आग की तरह फैल गई. लोग सुनते ही नदी के तरफ भागते चले आए. लेकिन ग्रामीण लाख प्रयास के बाद भी लाश को खोजने में विफल रहें. सूचना मिलने पर सीओ सिद्धनाथ सिंह व थाना प्रभारी अनुज कुमार पांडेय ने अपने दल बल के साथ पहुंचकर गोताखोरों के माध्यम से उसे ढूंढने का अथक प्रयास किया. लेकिन घंटों प्रयास के बाद भी नहीं मिल सका.

You might also like

Comments are closed.