भोजपुरी फिल्म जान हमरा से जुदा हो गईली की शूटिंग छपरा में, सीवान के पत्रकार विजय राज कर रहे हैं कोरियोग्राफ
छपरा जिला अब भोजपुरी फिल्म-निर्माता-निर्देशकों की पसंद बनता जा रहा है. इन दिनों छपरा में भोजपुरी फिल्म “जान हमार हमसे जुदा हो गइली” की शूटिंग चल रही है. चांदनी फिल्म्स इंटरटेंमेंट बैनर के तले बन रही इस फिल्म के निर्माता राजकुमार साहू, हैं जबकि निर्देशक महशूर डायरेक्टर सावन वर्मा हैं. फिल्म के छायाकार राजेश कुमार व नृत्य-निर्देशक के रूप में युवा कोरियोग्राफर और सीवान के पत्रकार विजय राज, हैं. वहीं फिल्म के लेखक-गीतकार सत्येन्द्र पंडित हैं जबकि मेकअप कपिल सिंह का और जयंत दुबे की संगीत है.
Comments are closed.