छपरा में दबंगो ने महादलित परिवारों के साथ की मारपीट, आधा दर्जन लोग घायल

अमीत प्रकाश

Read Also :
वहीं घटना की जानकारी मिलने पर एएसपी अशोक कुमार सिंह, इंस्पेक्टर जय प्रकाश पंडित, थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार अस्पताल पहुँच घायलो से मिलकर उनका फर्द बयान लिया. घायलो का आरोप है कि सारण तटबंध के उस पार से पशुओं का चारा लेकर आ रहे थे. इस दौरान गांव के कुछ दबंग लोग गुजर रहे थे. सड़क पर बाढ़ आने से पानी लगा हुआ था. जिसका छिटा उनपर पड़ गया. इसके बाद ममता खेतो में काम के मजदूरी मांगने गई. पहले इन्होंने बाढ़ के पानी में इसे पकड़कर फेक दिया और एक दर्जन से अधिक की संख्या में घर पहुँचकर लाठी डंटे से मार पीट कर घायल कर दिया. इतना ही नहीं जाति सूचक शब्दो के साथ गाली-गलौज करते हुए चाकू से गोद गोद कर जान से मारने की धमकी दी व् झोपड़ी भी उजाड़ दिया. पॉकेट से नगदी व सोने का चैन तोड़ लिया. साथ ही गाँव में जाने का रास्ता घेर कर पुनः सबको मारने पीटने का धमकी दी गयी है.
इधर, अमनौर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने कहा कि रास्ते से आने जाने को लेकर तू-तू, मैं-मैं करते मारपीट किया गया है. घटना स्थल पहुँचकर तहकीकात की जा रही है. दोषियों को किसी भी परिस्थिति में बक्सा नही जायेगा. उन्होंने उचित कार्रवाई करने की बात कही.
Comments are closed.