छपरा : जिले के सभी टीकाकरण-सत्र स्थलों पर पुलिस अभिरक्षा में भेजी गयी कोविड-19 की वैक्सीन
छपरा जिले में कल से शुरू हो रहे कोविड-19 टीकाकरण अभियान को लेकर शुक्रवार को जिले में बने सभी टीकाकरण-स्तर स्थलों पर कोविड-19 वैक्सीन को भेजा गया. इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतेजाम किये गए और पुलिस अभिरक्षा में ही वैक्सीन की खेप पहुंचाई गई.
बता दें कि जिले में प्रथम चरण में 21410 डोज वैक्सीन प्राप्त हुआ है. वहीं सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा के निर्देश पर जिला भंडारण से सभी चयनित सत्र स्थलों पर वैक्सीन एवं आवश्यक लॉजिस्टिक की उपलब्धता सुनिश्चित करा दी गयी है. पुलिस की अभिरक्षा में वैक्सीन का परिवहन किया गया. प्रखंड स्तर पर बने कोल्ड चेन रूम में वैक्सीन रखी जायेगी.
जनप्रतिनिधियों व समुदाय के प्रभावशाली व्यक्तियों की भूमिका महत्वपूर्ण :
ग्रामीण स्तर पर टीकाकरण के प्रति सही समझ बन सके, इसके लिए पंचायतों प्रतिनिधियों व समुदाय के प्रभावशाली व्यक्तियों की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है. समुदाय, स्वयं सहायता समूहों, महिला आरोग्य समिति तथा शहरी क्षेत्रों में रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधि उत्प्रेरक हो सकते हैं. समाज के एक प्रभावशाली चेहरा के रूप में ऐसे लोग सार्थक भूमिका निभा सकते हैं.
इन जगहों पर होगा टीकाकरण :
• सदर अस्पताल ,छपरा
• प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, दरियापुर
• सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, दिघवारा
• सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गरखा
• सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मसरख
• सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सोनपुर
• समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, एकमा
• प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मकेर
• अमृत हॉस्पिटल, सारण (निजी)
30 मिनट तक होगी लाभार्थियों की निगरानी :
सीएस डॉ माधवेश्वर झा ने बताया वैक्सीनेशन के बाद वैक्सीन लेने वाले हर व्यक्ति की वैक्सीनेशन सेंटर पर ही 30 मिनट तक निगरानी की जाएगी. इस दौरान उनके स्वास्थ्य से संबंधित हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी, ताकि किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर तुरंत आवश्यक पहल की जा सके और लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. जिससे लोग पूरी उत्साह के साथ वैक्सीनेशन कराएं और दूसरों को भी प्रेरित करें.
प्रत्येक सत्र पर 100 कर्मियों का ही किया जाएगा वैक्सीनेशन :
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अजय कुमार शर्मा ने बताया 100 लाभार्थियों की संख्या पर एक दल का गठन होगा. प्रत्येक सत्र पर 100 लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाएगा. टीकाकरण दल के सदस्यों की पहचान के लिए अनिवार्य रूप से पहचान पत्र लगाना आवश्यक है. टीकाकरण के लिए लाभार्थियों की सूची सत्र स्थलों पर कोविन पोर्टल के माध्यम से तैयार कर ली गयी है.
वैक्सीनेशन के लिये फोटो पहचना पत्र जरूरी :
टीकाकरण को ले लाभुक को फोटो पहचान पत्र जरूरी होगा. सत्र स्थल पर कोविन पोर्टल पर रजिस्टर्ड पहचान पत्र का मिलान करने पर ही संबंधित व्यक्ति को टीकाकृत किया जायेगा. ऐसा नहीं होने पर कोई एक पहचान पत्र आवश्यक होगा. इसमें थोड़ा विलंब हो सकती है. लिहाजा लोगों को रजिस्टर्ड पहचान पत्र ही लाने की सलाह दी गयी है. ताकि समय से टीकाकरण हो जाय. विदित हो कि रजिस्टर्ड लोगों को टीकाकरण से पूर्व मोबाइल नंबर पर मैसेज से सत्र स्थल की जानकारी दी जायेगी.
टीकाकरण सत्र स्थल से होगी वेबकास्टिंग :
कोविड-19 टीकाकरण का शुभारम्भ एवं कार्यक्रम को निर्धारित टीकाकरण स्थल पर जिला एनआईसी के सहयोग से वेबकास्ट कराया जायेगा. वेबकास्टिंग के लिए अच्छी गति वाले इन्टरनेट, लैपटॉप या कंप्यूटर तथा प्रोजेक्शन सिस्टम आदि की व्यवस्था सत्र स्थल पर की जाएगी. इस कार्य में एनआईसी को सहयोग करने को कहा गया है. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.