Abhi Bharat

छपरा : रेलवे जंक्शन पर विशेष कैंप लगाकर यात्रियों की हुई कोविड-19 जांच

छपरा में शनिवार को रेलवे जंक्शन पर ट्रेन से लौटने वाले व जाने वाले यात्रियों का व्यापक स्तर पर कोविड-19 का जांच किया गया.

बता दें कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा छपरा जंक्शन पर विशेष कैंप लगाया गया है. इस दौरान जंक्शन पर आने वाले यात्रियों का एंटीजन टेस्ट किट के माध्यम से कोविड-19 का जांच किया गया. जिला स्वास्थ समिति के डीपीएम अरविंद कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग कृत संकल्पित है. जिले में व्यापक स्तर पर कोविड-19 का टेस्ट किया जा रहा है. जिसके तहत छपरा जंक्शन पर कैंप मोड में यहां आने वाले यात्रियों का कोविड-19 का जांच किया जा रहा है. यह जांच अभियान निरंतर रूप से चलता रहेगा.

प्रतिदिन 5000 से अधिक व्यक्तियों का सैंपल कलेक्शन कर कोविड-19 टेस्ट किया जा रहा है. इसके साथ ही जिले में संक्रमण के मामले में भी कमी आई है. मजबूती से इसके खिलाफ खड़े रहने की जरूरत है. जितना ही हम बचाव व शारीरिक दूरी का पालन करेंगे, उतनी जल्दी कोरोना हारेगा. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.