Abhi Bharat

छपरा : सिविल सर्जन ने की लोगों से अफवाहों से बचने की अपील, कहा- कोरोना कोई देवी या माता नहीं बल्कि खतरनाक संक्रमण है

छपरा में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को देवी माता के रूप में की जा रही पूजाई को लेकर सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने लोगों को समझाते हुए अपील की है कि कोरोना कोई देवी या माता नहीं बल्कि एक खतरनाक संक्रमण है.

सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने कहा कि ऐसे समय इस अफवाह से बचने की आवश्यकता है. कोरोना कोई देवी या माता नहीं है. यह जागरूकता की कमी का प्रमाण है कि ऐसी अफवाह फैलायी गयी है. कोरोना कोई दैविक प्रकोप नहीं है बल्कि यह खतरनाक संक्रामक बीमारी है. जो किसी भी व्यक्ति को हो सकता है. यह संक्रमण किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकता है. सीएस ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन की ओर से तमाम प्रयास किये जा रहें है. उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए सामाजिक दूरी, मास्क का प्रयोग, भीड़-भाड़ जगहों पर जाने से परहेज करना, हाथों की नियमित धुलाई तथा आस-पास साफ-सफाई हीं कारगर उपाय है.

बता दें कि पिछले दिनों से सोशल मीडिया पर एक महिला वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें कोरोना को देवी या माता कहने की अफवाह फैलायी गयी है. जिसके बाद कई गांवों की महिलाओं ने कोरोना वायरस को कोरोना माता समझकर पूजा-अर्चना शुरू कर दी. यह महज एक अफवाह है. इस पर ध्यान देने की आवश्यकता नहीं है. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.