Abhi Bharat

छपरा : सिविल सर्जन व क्षेत्रीय अपर निदेशक ने लिया कोविड-19 का टीका, लोगों से की बिना डर के टिका लगवाने की अपील

छपरा में मंगलवार को सिविल सर्जन डॉ मधवेश्वर झा व क्षेत्रीय अपर निदेशक डॉ रत्ना शरण ने कोविड-19 का टीका लिया. वहीं दोनो ने खुद के अच्छा महसूस करने की बातें करते हुए हुए लोगों से बिना किसी डर-भय के टिका लगवाने की बातें कहीं.

बता दें कि सदर अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने कोरोना वैक्‍सीन का टीका लगवाने के बाद कहा कि मैं सभी को आश्‍वस्‍त करना चाहूंगा कि वैक्‍सीन सुरक्षित है. यह कारगर है. हमें अपने शोधकर्ताओं, वैज्ञानिकों और नियामक संस्‍थाओं पर भरोसा करना होगा. उन्होंने कहा कि मेरा अनुभव बहुत ही अच्छा रहा है, वैक्सीन लगने से मुझे कोई झिझक नहीं हुई और मैं अपने देश की और सेवा करता रहूंगा। लोगों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है. वहीं क्षेत्रीय अपर निदेशक डॉ रत्ना शरण ने कोविड का टीका लेने के बाद कहा कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है. इसका कोई साइड इफैक्ट नहीं है. जैसे पोलियो की वैक्सीन लेने से देश से यह बीमारी समाप्त हो गई. उसी तरह कोविड-19 जैसी जानलेवा बीमारी को हराने के लिए देश में निर्मित कोरोना वैक्सीन लाभदायी है. इसका टीका लगवाएंगे तो भविष्य में कोरोना जैसी घातक बीमारी से बचे रहेंगे. कुछ लोग वैक्सीन को लेकर तरह-तरह की अफवाह फैलाने का प्रयास कर रहे हैं. पर ऐसे लोगों की बातों में नहीं आना है.

गौरतलब है कि वैश्विक महामारी कोरोना के खत्मा के लिए जिले में टीकाकरण अभियान की शुरुआत कर दी गयी है. जिले में नौ केंद्रों पर उन स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जा रहा है, जिन्होंने कोरोना काल में कोरोना योद्धा के रूप में अपने कर्तव्यों का निवर्हन किया है. जब पूरा देश में लॉक डाउन लगा तो, सभी लोग अपने-अपने घरों में कैद थे. लेकिन इन कोरोना योद्धाओं ने अपनी परवाह किये गये बगैर दिन रात मरीजों की सेवा की है. मंगलवार को भी जिले के सभी चयनित सत्र स्थलों पर कोविड-19 का टीकाकरण किया गया. टीकाकरण के लिए सत्र स्थल का निर्धारण निर्वाचन बूथ के अनुसार ही किया गया है। सत्र स्थल पर 3 कक्ष उपलब्ध हैं. पहला कक्ष  लाभार्थियों को टीका लेने के लिए वेटिंग एरिया, दूसरा कक्ष टीकाकरण के लिए एवं तीसरा कक्ष टीकाकरण के पश्चात 30 मिनट तक लाभार्थी की निगरानी के लिए. ऑब्जर्वेशन रूम में पर्याप्त संख्या में बेड एवं कुर्सी की उपलब्धता भी सुनिश्चित की गयी है. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.