Abhi Bharat

छपरा में बस चालक के बेटे ने सीबीएसई की 10वीं परीक्षा में लाया 10 सीजीपीए, परिवार सहित पुरे मुहल्लेवासी हर्षित

सच ही कहा गया है कि प्रतिभा किसी पेशा, धर्म या गरीबी की गुलाम नहीं होती. कुछ ऐसा ही कर दिखाया है छपरा हॉस्पिटल चौक बेतिया राज कॉलोनी के राहुल कुमार दुबे ने. पेशे से एक बस चालक के पुत्र राहुल कुमार ने सीबीएसई द्वारा आयोजित दसवीं की परीक्षा में 10 सीजीपीए लाकर मुहल्ले सहित पूरा छपरा जिले में अपनी सफलता का परचम लहरा दिया है.

बेहद गरीब परिवार से आने वाले राहुल के पिता अरुण कुमार दुबे बस चालक का काम कर परिवार का भरण पोषण करते हैं. अरुण दुबे का इकलौता पुत्र राहुल कुमार पढ़ाई के साथ-साथ घर के आर्थिक तंगी के चलते पूजा पाठ सहित कई काम करता है. राहुल की इस सफलता से परिवार सहित पुरे मोहल्लेवासी भी गदगद हैं. राहुल शहर के  इम्पेरियल पब्लिक स्कूल का छात्र है. राहुल की इस उपलब्धि और सफलता से उसके स्कुल के टीचर और संस्थापक भी काफी हर्षित हैं. स्कूल ने अपने यहाँ शिक्साह ले रहे अन्य छात्रो को राहुल से सिख लेने की सलाह दी ही. वहीं राहुल की सफलता पर मोहल्ला निवासी इंस्पेक्टर आर के सिंह ने बताया कि राहुल बहुत ही होनहार बालक है. आर्थिक तंगी थोड़ी सी परेशानी खड़ी करती है लेकिन, इस होनहार बालक के लिए हम लोग सदैव खड़े हैं. उन्होंने राहुल की उचित शिक्षा-दीक्षा की व्यवस्था  के लिए खुद की मदद करने की बाते कही.

You might also like

Comments are closed.