छपरा : टेक्सटाइल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, पांच लाख के कपड़े जलकर राख

छपरा/सारण || जिले के मांझी नगर पंचायत के कंचनपुर मोहल्ले में स्थित बाबा साड़ी टेक्सटाइल्स फैक्ट्री में शनिवार की मध्य रात्रि शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई. इस हादसे में फैक्ट्री में रखे लाखों रुपये के कपड़े व अन्य सामान जलकर पूरी तरह बर्बाद हो गए. वहीं सूचना मिलते ही आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक फैक्ट्री का लगभग सारा सामान जल चुका था.
फैक्ट्री की संचालिका बबीता देवी ने बताया कि रात में सभी लोग सो रहे थे, तभी अचानक किसी के शोर मचाने पर लोग जगे. जब तक लोग जुटे, तब तक आग फैक्ट्री के भीतर पूरी तरह फैल चुकी थी और कपड़े धू-धू कर जल रहे थे. आग इतनी तेजी से फैली कि बचाव का कोई मौका ही नहीं मिला. उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में प्लाज़ो, पेटीकोट, लेगिंग्स और नाइटी आदि वस्त्र बड़े पैमाने पर तैयार किए जाते हैं. इस हादसे में करीब पांच लाख रुपये की सामग्री जलकर राख हो गई.
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते दमकल सेवा की व्यवस्था होती तो नुकसान कम हो सकता था. ग्रामीणों की तत्परता से आग पर काबू तो पाया गया, लेकिन फैक्ट्री पूरी तरह खाक हो चुकी थी. फिलहाल, घटना की जानकारी स्थानीय प्रशासन को दे दी गई है और मुआवजे की मांग की जा रही है. (ब्यूरो रिपोर्ट).
Comments are closed.