Abhi Bharat

छपरा : मांझी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम व महिलाकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गयी

अमीत प्रकाश

छपरा के मांझी में सोमवार को समान कार्य समान वेतन की मांग को लेकर अपने अनिश्चितकालीन धरने के तीसरे दिन भी मांझी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य गेट पर एएनएम व महिला कर्मियों ने धरना दिया. अपनी शर्त को मनवाने के लिये एएनएम कार्यकर्त्ताओं ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कार्यों को खास कर इंद्र धनुष कार्यक्रम को बाधित करने का ऐलान किया.

धरना पर बैठे एएनएम कार्यकर्त्ताओं ने संयुक्त रूप से कहा कि हम लोगो के साथ सरकार व विभाग बेईमानी कर रहे हैं. जबकि हम लोग भी समान कार्य करते हैं. लेकिन हमें समान वेतन न देकर हमारे साथ नाइंसाफी की जा रही है. उन्होंने कहा कि यह हड़ताल बिहार राज्य एएनएम संविदा कर्मचारी संघ गोप गुट के आह्वान पर अनिश्चित कालीन के लिए की गई है. उन लोगो ने बताया कि कर्मचारी चयन आयोग द्वारा नियमितिकरण हेतु 2016 से फरवरी 2017 तक साक्षात्कार की परीक्षा फल घोषित करने की प्रक्रिया पूरी नही होती हड़ताल  जारी रहेगी. गौरतलब है कि बिहार राज्य संविदा कर्मचारी संघ गोप गुट द्वारा दो नवम्बर से ही एएनएम व सभी महिला कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली गयी है.

धरना पर वीणा कुमारी, रित कुमारी, सन्ध्या कुमारी व अनिता कुमारी सहित सैकड़ो की संख्या में एएनएम कार्यकर्त्तायें मौजूद रहीं. वहीं धरना की अध्यक्षता एएनएम अलका कुमारी  ने किया.

You might also like

Comments are closed.