छपरा के अमनौर में लग्जरी बस से लायी गयी शराब की बड़ी खेप बरामद, एक धंधेबाज गिरफ्तार

अमीत प्रकाश

Read Also :
बताया जाता है कि अमनौर थाना क्षेत्र स्थित फिरोजपुर-धरहरा ग्रामीण रोड के कोइरी गांव के पास बुधवार की देर रात्रि में एक लग्जरी बस से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लाकर एक पिकअप पर लोडिंग की जा रही थी. जिसकी भनक आस-पास के ग्रामीणों को लग गई. ग्रामीणों ने दोनों तरफ रोड पर लकड़ी का गोटा रखकर चारो तरफ से घेर लिया. जिसमे लग्जरी बस, दो बोलेरो पिकअप व एक बाइक सहित एक धंधेबाज ग्रामीणों की पकड़ में आ गए जबकि अन्य धंधेबाज भागने में सफल रहे.
घटना के बाद से लोगों ने पुलिस को सुचना दिया जिसके बाद मढौरा एएसपी अशोक सिंह, इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित, अमनौर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार व भेल्दी पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शराब, गाड़ियाँ और धंधेबाज को अपनी गिरफ्त में लिया. लग्जरी बस में कुल 1974 लीटर शराब बरामद हुयी. गिरफ्तार धंधेबाज जलालपुर थाना क्षेत्र के मंगोलपुर निवासी टुन टुन राय का पुत्र बच्चा राय बताया जा रहा है.
Comments are closed.