छपरा : जिले में कोविड-19 टीकाकरण के लिए 5.51 लाख सिरिंज आवंटित
छपरा में कोविड-19 पैंडेमिक के नियंत्रण के लिए कोविड-19 का टीकाकरण किया जाना है. इसको लेकर विभाग ने तैयारियां तेज कर दी है. विभाग की ओर से जिलास्तर पर लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. इसी कड़ी में जिले में टीकाकरण को लेकर 5. 51 लाख सिरिंज का आंवटन किया गया है.
बता दें कि राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने पत्र लिखकर सभी सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है. जारी पर में बताया गया है कि सारण जिले को बीएमएसआईसीएल के द्वारा 5. 51 लाख 0.5 एमएल के एडी सिरिंज की आपूर्ति की जायेगी. सिरिंज के सुरक्षित रख-रखाव को लेकर निर्देश दिये गये है. कार्यपालक निदेशक ने सिरिंज की आपूर्ति के लिए बीएमएसआईसीएल के निदेशक को भी पत्र लिखा है. कोविड टीकाकरण के मद्देनजर जल्द हीं अप्रूव्ड ट्रांस्पोर्ट के माध्यम से सिरिंज की आपूर्ति की जायेगी. ऑटो डिजेबल (एडी) सिरिंज एक बार इस्तेमाल होने के बाद ऑटोलॉक हो जाती है. इसका दोबारा इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है. कोविड-19 टीकाकरण को लेकर जिला व प्रखंडस्तर पर टास्क फोर्स का गठन कर दिया गया है. प्रत्येक सप्ताह तैयारियों की समीक्षा की जा रही है.
कोविड-19 वैक्सीन के भंडारण के लिए सभी स्तर पर कोल्ड चेन गृहों एवं उपकरणों को सुदृढ किया जायेंगे तथा कोविड19 के वैक्सीन को नियमित टीकाकरण के वैक्सीन से अलग संधारित किया जाएगा. साथ ही टीकाकरण के लिए उपयोग किये जानेवाले सिरिंजों के लिए भी अलग से स्थल चयनित कर रखा जाएगा. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.