बिहारशरीफ रजिस्ट्री कचहरी के रजिस्ट्रार और प्रधान लिपिक रिश्वत लेते निगरानी के हत्थे चढ़े
रविकांत वर्मा
बिहारशरीफ में शुक्रवार को रजिस्ट्री कचहरी के रजिस्ट्रार और प्रधान लिपिक निगरानी विभाग के हत्थे चढ़ गयें. निगरानी विभाग की टीम ने दोनों को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. दोनों एक जमीन की रजिस्ट्री कराने के नाम पर 15 हजार रूपये रिश्वत ले रहे थे.
बताया जाता है कि पटना के गर्दनीबाग निवासी राकेश कुमार नामक एक व्यक्ति ने अपनी माँ के नाम से 70 डिसमिल जमीन हरनौत के तेलमर में लिए था. जिसकी रजिस्ट्री कराने के नाम पर बिहारशरीफ के रजिस्ट्रार नीरज कुमार और प्रधान लिपिक जितेन्द्र प्रसाद ने 20 हजार रूपये बतौर रिश्वत की मांग की थी. शुक्रवार को जमीन की रजिस्ट्री होनी थी. जिसमे दोनों ने 15 हजार रूपये राकेश कुमार से लिया था. रूपये लेने के दौरान ही निगरानी विभाग के डीएसपी महाराजा कणिष्क के नेतृत्व में निगरानी विभाग के एटीम ने दोनों को पकड़ लिया.
इस सम्बन्ध में निगरानी विभाग के डीएसपी महराजा कणिष्क ने बताया कि पटना के गर्दनीबाग निवासी राकेश कुमार ने निगरानी विभाग में दोनों के बारे में घुस मांगे जाने की शिकायत की थी जिसके बाद निगरानी की टीम ने मामले का सत्यापन किया और शुक्रवार को चिन्हित की गयी नोटों की गड्डी राकेश को दी गयी. जिसे राकेश ने रजिस्ट्रार और प्रधान लिपिक को दिया. रूपये लेने के तुरंत बाद निगरानी ने रेड किया और रूपये के साथ दोनों को अपनी हिरासत में ले लिया.
Comments are closed.