भागलपुर : नवगछिया में खेत से घर वापस लौट रहे छः लोग गंगा में डूबे, तीन लापता

भागलपुर से बड़ी खबर है, जहां बुधवार को नवगछिया में खेत से घर लौटने के दौरान आधा दर्जन लोग गंगा में डूब गए. घटना कलबलिया घाट की है, जहां पर लौटने के दौरान देर शाम यह हादसा हुई है. ग्रामीण सूत्रों के मुताबिक तीन लोगों को गंगा से बाहर निकाल लिया गया है, वहीं अभी भी तीन लोग लापता बताया जा रहा है. घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी लेकिन घंटों बीत जाने के बाद भी मौके पर पुलिस-प्रशासन नहीं पहुंची, जिसको लेकर लोगों में आक्रोश है.

बताया जा रहा है कि गंगा में पानी अधिक होने के कारण तीन लोग गंगा में बह गए हैं. स्थानीय लोगों के सहयोग से खोजबीन जारी है, लेकिन घंटों बाद तीन लोगों का कोई अता पता नहीं चल पाया है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
वहीं काफी संख्या में कलबलिया घाट पर लोगों की भीड़ जुटी है. देर शाम हो जाने के कारण तीनों लोगों को खोजने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.