Abhi Bharat

भागलपुर : गोली लगने से घायल की इलाज के दौरान मौत

भागलपुर || जिले के मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान गोली लगने से घायल व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं मृतक की पहचान झारखंड के मिर्जचौकी थाना क्षेत्र के महादेव गांव निवासी और ग्राम प्रधान होलिकोडा के रूप में हुई है. घटना मिर्जा चौकी थाना क्षेत्र में जमीन विवाद के चलते हुई बताई जा रही है.

वहीं मृतक की भाभी गौरी देवी ने बताया कि सुबह करीब छः बजे सुनील सिंह, जो मुखिया प्रतिनिधि हैं अपने कुछ सहयोगियों के साथ आए और ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिससे मेरे देवर के पेट में गोली लग गई घटना की जानकारी मिलने के बाद हम लोगों ने स्थानीय अस्पताल लेकर गए, जहां से साहिबगंज रेफर कर दिया. वहीं डॉक्टर ने बेहतर उपचार के लिए भागलपुर स्थित मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

वहीं परिजनों ने आरोप लगाया है कि विवाद जमीन को लेकर था और सुनील सिंह पहले भी जान से मारने की धमकी दे चुके थे. पुलिस ने परिजनों के फर्द बयान के आधार पर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया मामले की जांच जारी है. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply