बेतिया : पेड़ से लटका मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी

बेतिया से बड़ी खबर है, जहां रविवार की अहले सुबह नरकटियागंज रामनगर रोड में हरबोड़ा नदी के निकट बगीचे में एक युवक का पेड़ से लटका मिला. जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी.

वहीं ग्रामीणों की सूचना पर नरकटियागंज एसडीपीओ कुन्दन कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी सद्दाम हुसैन व शिकारपुर थानाध्यक्ष केके गुप्ता पुलिस बल के साथ पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे. मृतक की पहचान पुरानी बाजार वार्ड नं 2 के निवासी अवधेश कुशवाहा रूप में कई गई.
मृतक की पत्नी राधा कुशवाहा ने बताया कि मेरे पति कर्ज में डूबे हुए थे. कर्ज देने वाले परेशान कर रहे थे, आज सुबह घर से निकले और कुछ देर बाद मरने की सूचना मिली. मेरे पति आत्म हत्या किए हैं या किसी ने हत्या कर दिया है मुझे नहीं मालूम. फिलवक्त, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का. थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ क्लियर हो पायेगा. (अश्वनी सिंह की रिपोर्ट).
Comments are closed.