Abhi Bharat

सनसनी : बेतिया में अकरहा नदी से मिली बक्से में बंद अज्ञात युवती की लाश

अंजलि वर्मा

बेतिया मे सोमवार को एक बक्से मे बंद एक युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गयी. घटना मझौलिया थाना क्षेत्र के धोकराहा पंचायत के अकरहा नदी की है. वहीं लोगों की सुचना के मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. अभी तक युवती की शिनाख्त नही हो सकी है.

बताया जात है कि सोमवार की सुबह मार्निंग वाक के लिए निकले लोगों ने नदी मे एक बक्से को देखा. जिसकी सूचना स्थानिय चौकिदार को दी गयी और जब चौकिदार ने बक्से को नदी से निकाला और खोला तो देखा कि उसमे एक युवती का शव रखा हुआ है. युवती की उम्र लगभग 15-16 वर्ष के आस पास की बतायी जा रही है. आशंका जाहिर की जा रही है कि लड़की के साथ दुष्कर्म कर हत्या किया गया है.

वहीं मझौलिया थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन शुरू कर दी है. सबसे अहम बात यह है कि युवती के गर्दन पर गहरे जख्म के निशान है जिससे आशंका जाहिर की जा रही है कि युवती की हत्या कर शव को बक्से मे बंद कर नदीं मे फेंक दिया गया है. वहीं बक्से के उपर लाल टीका लगा हुआ जो किसी अंधविश्वास की तरफ भी इशारा कर रहा है. बहरहाल पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए  भेज दिया है और मामले की तहकीकात मे जुट गयी है.

You might also like

Comments are closed.