Abhi Bharat

बेतिया : मैनाटांड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शार्ट सर्किट से लगी आग, मरीजों में मची अफरा-तफरी

बेतिया के मैनाटांड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को विद्युत शार्ट सर्किट से आग लग गयी. जिसे कुछ समय के लिए अस्पताल के मरीजों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

बताया जाता है कि अस्पताल में बुधवार को सुबह बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई. जिसे मौके पर बिजली मिस्त्री ने आग पर काबू पा लिया. बिजली मिस्त्री अभिमन्यु कुमार ने बताया कि आग से कोई खतरा नहीं हुआ है. अस्पताल के कर्मचारियों ने बताया कि अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. संयोग की बात यह है कि आग पर काबू पा ली गई. आग हॉस्पिटल के तीन मंजिलें शिर्डी वाले रूम में लगी थी. जिसे कोई खतरा नहीं हुआ.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल में रखे अग्निशमन यंत्र से आग बुझाने की कोशिश की गई. लेकिन यह यंत्र खराब पड़ा था, उसमें गैस एक्सपायर हो चुकी थी. आग नहीं बूझने से मरीजों में हड़कंप मच गया था. तभी बिजली मिस्त्री को बुलाया गया और आग पर काबू पा लिया गया. (किशोर कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.