बेतिया : भाजपा नेता नागेंद्र प्रसाद को अपराधियों ने मारी गोली, जीएमसीएच में भर्ती
बेतिया (पश्चिमी चंपारण) से बड़ी खबर है, जहां बेखौफ अपराधियों ने भाजपा नेता नागेन्द्र प्रसाद को गोली मार दी. भाजपा नेता पर अपराधियों ने बीती रात उस समय फायरिंग की जब वे एक बारात से लौटकर अपने घर जा रहे थे. यह गोली नागेन्द्र प्रसाद के हाथ में लगी है, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए जीएमसीएच हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, एक शादी समारोह से लौटने के बाद भाजपा नेता बेतिया के चेक पोस्ट चौक स्थित अपने घर पर पहुंचे ही थे कि बाइक सवार दो अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग के दौरान भाजपा नेता भागने लगे, लेकिन अपराधियों ने उन्हें खदेड़ कर गोली मारी. गोलीबारी की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुटी गई.
अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई हो : भाजपा
अपनी पार्टी के नेता पर हुई फायरिंग जानकारी मिलते ही भाजपा के कई नेता मौके पर पहुंच गए और घायल नागेन्द्र प्रसाद का हालचाल लिया. भाजपा ओबीसी मोर्चा के मंत्री नीरज कुमार ने पुलिस से तत्काल अपराधियों की गिरफ्तारी कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है.यहां बता दें कि घायल भाजपा नेता नागेंद्र प्रसाद ठेकेदार भी हैं. ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि आपसी रंजिश में नागेन्द्र प्रसाद को गोली मारी गयी है. हालांकि पुलिसिया जांच के बाद ही घटना के सही कारणों का पता चल पाएगा. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).
Comments are closed.