Abhi Bharat

बेगूसराय : रंगदारी नहीं देने पर युवक को मारी गोली

बेगूसराय में पांच हजार रुपया रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी. गोली युवक के सीने में लगी है, जिससे उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पासपूरा ढाला के पास की है.

बताया जाता है कि रविवार सुबह ट्रैक्टर पर बालू लोडकर सोनापुर जा रहे युवक को बाइक सवार दो बदमाशों ने हथियार के बल पर रोका और फिर से रंगदारी मांगने लगे. जब युवक ने विरोध किया तो अपराधी ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे, जिससे युवक घायल होकर गिर गया. घटनास्थल से हथियार लहराते अपराधियों फरार हो गये. घायल होने के बावजूद युवक ने घरवालों को मोबाइल पर जानकारी दी कि उसे गोली लगी है. तब, आनन-फानन में परिजन पहुंचे और घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया.

वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और परिजनों से मामले की जानकारी ली. पुलिस के अनुसार, रंगदारी नहीं दिए जाने के कारण गोली मारे जाने की बात सामने आ रही है. मामले में कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है. घायल की हालत गंभीर है.

बता दें घायल युवक की पहचान मटिहानी थाना क्षेत्र रामदीरी गांव निवासी तुलसी सिंह के 26 वर्षीय पुत्र चंदन के रूप में हुई है. घायल की पत्नी ने बताया कि दो दिन पहले गांव के ही कुछ बदमाशों ने घर पर चढ़कर चंदन से पांच हजार रुपया रंगदारी मांगी थी. उस समय रंगदारी देने से मना कर दिया था. आज अहले सुबह फिर बदमाश घर पर आए लेकिन चंदन घर पर नहीं था. इसके बाद पासपूरा ढाला के पास बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.