बेगूसराय : प्रेमिका से वीडियो कॉलिंग करते समय युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

बेगूसराय में प्रेम-प्रसंग में प्रेमिका से नाराज एक युवक के खुदकुशी किये जाने का मामला सामने आया है. घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी चार पंचायत पुराना टोला की है. मृत्तक की पहचान देवधर राय का पुत्र सोनू कुमार के रूप में हुई है.

मिली जानकारी के मुताबिक, मृत्तक सोनू का एक लड़की से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. रात में सोनू उस लड़की से वीडियो कॉल के माध्यम से बात कर रहा था. इसी दौरान लड़की से कुछ कहा-सुनी होने पर उसने अपने कमरे में जाकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग लाइव करते हुए फंदा लगाकर खुदकुशी कर लिया. सोनू को फांसी लगाता देखकर लड़की ने तुरन्त उसके परिजनों को फोन कर बचा लेने की बात कही. यह सुनते ही आनन-फानन में परिजन जब सोनू के कमरे के पास गए तो अंदर से दरवाजा बंद था. घरवालों ने काफी कोशिश के बाद जब तक दरवाजा तोड़ा तबतक सोनू की मौत हो चुकी थी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.
वहीं घटना की सूचना मिलते ही मटिहानी थान पुलिस ने मौके पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. फिलवक्त, पुलिस मृत्तक के मोबाइल फोन को लेकर जांच पड़ताल कर रही है. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.