Abhi Bharat

बेगूसराय : कोरोना वायरस से बचाव के लिए आर्य समाज द्वारा किया गया यज्ञ-हवन

बेगूसराय में बुधवार को कोरोना वायरस को लेकर आर्य समाज बारो द्वारा हवन-पूजन का आयोजन किया गया. जहां यज्ञ वेदी पर कोरोना वायरस की समाप्ति और वातावरण शुद्धि के लिए हवन किया गया. इसमें चिरायता, कालमेघ, कपूर, तुलसी, सर्पपंखा, करांजगीरी, गिलोय, कुटकी, नीम की निमोली का मिश्रण बनाकर औषधियुक्त हवन सामग्री से हवन किया गया.

वहीं इस अवसर पर आर्य समाज बारो के मीडिया प्रभारी संतोष आर्य ने कहा कि कोरोना वायरस धीरे-धीरे संपूर्ण विश्व को अपने चपेट में ले रहा इससे मनुष्य के अस्तित्व को ही खतरा उत्पन्न होने लगा है. उन्होंने कोरोना वायरस पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए कपूर, नीम, तुलसी सहित औषधियुक्त हवन सामग्री से यज्ञ करें. इस विशेष औषधियुक्त हवन सामग्री से यज्ञ करने से कोरोना वाइरस, डेंगू, स्वाइन फ्लू सहित सांस से संबंधित जो बीमारियां फैलती है उसकी रोकथाम होती है. वैदिक यज्ञ के माध्यम गाय के दूध के घी, आम की लकड़ी के साथ यज्ञ किया जाए तो वायुमंडल से फैलने वाली बीमारियों को रोका जा सकता है. लोग अपने घरों में आम की लकड़ी, घी, लौंग, तेज पत्र, नीमछाल से प्रतिदिन हवन करे. इससे संक्रमण से बचाव हो सकता है. शाकाहार को अपनाना कर इससे बचा जा सकता है.

इस अवसर पर शिवजी आर्य, आचार्य अरुण प्रकाश आर्य, भूपेंद्र आर्य रविंद्र नाथ आर्य, राजेंद्र आर्य कैलाश आर्य, रामप्रवेश आर्य सहित सैकड़ों नगरवासी उपस्थित थे. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.