बेगूसराय : जाप कार्यकर्त्ताओं ने बेरोजगारी के खिलाफ मुख्यमंत्री का पुतला किया दहन

बेगूसराय में गुरुवार को जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों सहित बेरोजगारी के खिलाफ मुख्यमंत्री का पुतला फूंका.
बता दें कि जाप के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मुख्यालय स्थित समाहरणालय के दक्षिणी द्वार स्थित हड़ताली चौक पहुंच सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और “रोजगार नहीं तो सरकार नहीं” के नारों को बुलंद किया. इस दौरान जाप के जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश साह ने बताया कि राज्य की स्थिति दिनोंदिन बिगड़ते जा रही है. देश में बेरोजगारी, स्वास्थ्य एवं शिक्षा चरमरा गई है और सरकार मानव शृंखला बनबा रही है. उन्होंने बताया कि सरकार यदि बेरोजगारी, स्वास्थ्य एवं शिक्षा में सुधार कर मानव श्रृंखला का आयोजन करती तो जन अधिकार पार्टी भी इसमें शरीक होती.
मौके पर मुकेश पासवान, बंकेश कुमार पासवान, पिंटू कुमार, बिरजू कुमार व रूपेश यादव सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
Comments are closed.