Abhi Bharat

बेगूसराय : संदेहास्पद स्थिति में महिला की मौत, मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर पीट-पीटकर हत्या का लगाया आरोप

बेगूसराय में छौड़ाही सहायक थाना क्षेत्र के नारायणपीपर पंचायत के बड़ी जाना गांव में बुधवार की रात एक विवाहिता महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया.

मृतका की पहचान बड़ी जाना गांव के वार्ड संख्या 3 निवासी मोहम्मद अफरोज की 35 वर्षीय पत्नी समीना खातून के रूप में हुई है. इधर घटना की सूचना पर बड़ी जाना पहुंचे मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर पीट-पीटकर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है. उधर गांव में महिला द्वारा स्वयं जहर खाकर आत्महत्या करने की बात भी चर्चा में है. बहरहाल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका के पति एवं देवर को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई है.

सीमावर्ती खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के सिरसी निवासी मृतका महिला के भाई रहमत अली ने बताया कि बुधवार की रात मोबाईल से जानकारी मिली कि समीना खातून बीमार है. जब सूचना पाकर बड़ी जाना स्थित बहन के ससुराल पहुंचे तो वह घर में मरी पड़ी थी. जिसके बाद छौड़ाही पुलिस को इसकी सूचना दी.

मृतका के पति व देवर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस के पहुंचते ही मृतका के पति तथा देवर पुलिस के हत्थे चढ़ गए जबकि अन्य सदस्य घर छोड़कर फरार होने में सफल हो गए. मायके वालों के अनुसार बीते 7 नवंबर को ही बहन ने अपनी पुत्री की शादी की थी. शादी में अत्यधिक रूपये खर्च होने से ससुराल वाले उसे मायके से रूपये लाने का दबाब डालते थे. अक्सर दबाव बनाए जाने पर जब हमारी बहन ने रूपये लाने से इंकार कर गयी तो ससुराल वालों ने ने उसकी हत्या कर दी. मृतका के मायके वालों का आरोप है कि हत्या से पूर्व उसके पति, देवर सहित अन्य ससुराल वालों ने घसीटा जिससे उसके शरीर में कीचड़ लगे हुए थे और कपड़े फटे हुए थे, फिर निर्मम तरीके से उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी. इधर, अचानक हुई घटना के सदमे से मृतका के मायके वालों में कोहराम मचा हुआ था.

क्या बोले प्रभारी ओपी अध्यक्ष

घटना के संदर्भ में प्रभारी ओपी अध्यक्ष सुभाषचंद्र नारयान सिंह ने बताया कि मृतका के मायके वालों ने 10 लोगों को आरोपित किया है. जिसमें से पुलिस ने मृतका के पति व देवर को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है. वैसे पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर भी नजर बनाए हुए हैं. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आने के बाद भी स्पष्ट हो सकेगा कि महिला की मौत किन कारणों से हुई है. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.