Abhi Bharat

बेगूसराय में शराब माफियों ने तीन ग्रामीणों को मारी गोली, विरोध में ग्रामीणों ने दो बाइक जलाई

पिंकल कुमार
बेगूसराय में शराब के नशे में चूर दो अपराधियों ने गोलीबारी कर तीन लोगों को घायल कर दिया. जिसके बाद लोग उग्र हो गये और दो लोगों की बाइक को आग के हवाले कर दिया. घटना फुलवरिया थाना क्षेत्र के बारो कादिरचक गाँव की है. घटना के बाद से पुरे इलाके में तनाव है और कई थानों की पुलिस वहां कैम्प कर रही है.
बताया जाता है कि बुधवार की रात्रि लगभग नौ बजे बारो कादिरचक में दो शराब के नशे में चूर दो शराब धंधेबाजो के बीच मारपीट की घटना घटी. इसी बीच तीन ग्रमीण जो मारपीट व हल्ला सुनकर घटनास्थल पर पहुचे तो शराब धंधेबाजो ने गोली चलानी शुरू कर दी. जिसमे तीनो ग्रामीण गोली से घायल हो गए. घटना से गुस्साए ग्रमीणों ने दो बाइक में आग लगा दिया. जिसमे एक बाइक जीवन बीमा एजेंट पिढोली निवासी दिलीप सिंह और दूसरी बाइक निपनिया निवासी मुन्ना कुमार की बतायी जा रही है. वहीं घटना की सुचना मिलते ही बारो पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. घटना स्थल पर तेघड़ा अनुमण्डलपदधिकारी डा निशांत, एसडीपीओ बीके सिंह, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी तेघड़ा के साथ फुलवरिया, बरौनी, भगवानपुर, जीरो माइल व गढ़रहरा की पुलिस पहुच कर स्थिति पर कब्जा किया.
घटना का कारण शराब माफियाओं के बीच आपसी वर्चस्व की लड़ाई बतायी जा रही है. बताते चले कि दो माह पूर्व एक गिरोह के शराब को दूसरे गिरोह ने पुलिस से पकड़वा दिया था. बुधवार को जब दोनों गिरोह आमने सामने हुये तब दोनों आपस में टकरा गए. मारपीट होने लगी तब हल्ला सुनकर ग्रामीण पहुचे तो अपराधियो ने पिस्तौल से लगभग 20 चक्र गोलियां चलायी. जिसमें तीन व्यक्ति घायल हो गए. तीनो घायलो को इलाज हेतु ग्लोकल अस्पताल बेगुसराय में भर्ती कराया गया है. घायलो में मो रज्जाक (35), मो रहमान आयु (40) व मो शमीम (28) हैं. रज्जाक व रहमान को गोली जांघ में लगी है जबकि शमीम को गोली सीने में लगी है. शमीम की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है. वहीं गुरूवार को बेगूसराय एसपी के निर्देश पर पुलिस ने बोरो में फैग मार्च किया. जिसके बाद स्थिति नियन्त्रण में है.
You might also like

Comments are closed.