बेगूसराय : मेन रोड को अतिक्रमण मुक्त बनाने की मांग को लेकर विकासशील इंसान पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सिर मुड़वा कर किया विरोध प्रदर्शन
बेगूसराय में रविवार को मेन रोड को अतिक्रमण मुक्त बनाने की मांग को लेकर विकासशील इंसान पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सिर मुड़वा कर वीर कुंवर सिंह चौक पर विरोध प्रदर्शन किया.
मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए विकासशील इंसान पार्टी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष समीर सिंह चौहान ने कहा कि कालांतर में अवध तिरहुत रोड के नाम से वर्तमान का मेन रोड जाना जाता था. 1962 के भारत-चीन युद्ध के समय आज जिस जगह पर वर्तमान एनएच 31 स्थित है. उस जगह पर वैकल्पिक मार्ग बनाया गया था, तब से धीरे-धीरे अवध राजमार्ग अतिक्रमण का दंश सहते सहते एक गली का रूप ले चुका है. मेन रोड में रोज लगने वाले जाम के कारण आम आवाम को भारी फजीहत का सामना करना पड़ता है. उनके कीमती समय की बर्बादी होती है. सड़क का अधिकांश हिस्सा अतिक्रमण की चपेट में है. मेन रोड में अतिक्रमण हटाने की हम लोग मांग करते हैं जिससे यह सड़क अपने गौरवशाली स्वरूप को प्राप्त कर सकेl साथ ही साथ ट्रैफिक चौक से कपस्या चौक तक के छोटे छोटे दुकानदारों और कचहरी रोड के सभी दुकानदारों को वेंडिंग जोन में बसाने की मांग करते हैं. जितनी तत्परता और सक्रियता गरीब दुकानदारों को उजाड़ने में दिखाई गई है, उतनी ही तत्परता और सक्रियता की उम्मीद हम लोग जिला प्रशासन से मेन रोड को अतिक्रमण मुक्त कराने में रखने की मांग करते हैं. मांग की पूर्ति नहीं होने पर चरणबद्ध उग्र आंदोलन का रास्ता अख्तियार किया जाएगा.
कार्यक्रम का संचालन राधा कृष्ण ठाकुर ने किया. मौके पर मोहम्मद सत्तार, मोहम्मद शमीम, राधा मोहन महतो, शंकर महतो, सुधीर सिन्हा, चंद्र भूषण प्रसाद, अखिलेश साहनी व रामू साहनी के साथ दर्जनों लोग उपस्थित थे. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.