Abhi Bharat

बेगूसराय : गांधी स्टेडियम के शिलान्यास समारोह के बीच में ही डीएम और एसडीओ के जाने से आहत हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

बेगूसराय में गांधी स्टेडियम के जीणोद्धार शिलान्यास समारोह में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के भाषण देने से पहले ही डीएम और एसडीओ सभा छोड़ कर चले गए. दोनों अधिकारियों के कार्यक्रम से चले जाने से केंद्रीय मंत्री काफी आहत हुए और कहा कि सत्ता किसी की हो, एक प्रोटोकॉल होता है.

दरअसल, गांधी स्टेडियम का जीर्णोद्धार बरौनी रिफाइनरी के द्वारा 2 करोड़ 40 लाख रुपये की राशि से किया जाना है. इसे लेकर रविवार को शिलान्यास समारोह का आयोजन किया गया था. समारोह में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, बरौनी रिफाइनरी के अधिकारी और जिला प्रशासन से डीएम और एसडीओ सभा में मौजूद थे. हालांकि डीएम अपना भाषण देने के बाद वीडियो कॉन्‍फ्रेंस होने की बात की बात कह कर और एसडीओ बिना बताए ही सभा स्थल से चले गए.

इसे लेकर गिरिराज सिंह ने मंच से ही अपना दर्द बयां किया और कहा, “मैं तो सरकारी पक्ष का केंद्रीय मंत्री हूं नहीं, डीएम कह के चले गए कि मेरी एक वीडियो कॉन्‍फ्रेंस है. दुख होता है कि सत्ता किसी की हो, एक प्रोटोकॉल होता है. डीएम तो कहके गए, एसडीओ तो बोले तक नहीं क्योंकि वह किसी के खास आदमी होंगे.”

रिफायनरी से मिल रहा 9000 करोड़ का टैक्‍स : गिरिराज

बाद में पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि गांधी स्टेडियम यहां के खिलाड़ियों और आम लोगों की हृदयस्थली है. कई सालों से स्टेडियम जर्जर पड़ा है. बरौनी रिफाइनरी द्वारा दो करोड़ 40 लाख रुपये की लागत से निर्माण किया जाएगा. यहां हर सुविधा होगी जो स्टेडियम में होनी चाहिए. इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि जिस जिले में मिनरल होता है, उसे जिले में डीएम के पास डेवलपमेंट फंड होता है. उन्‍होंने कहा कि बरौनी रिफायनरी से बिहार सरकार को 9000 करोड़ का टैक्स मिल रहा है. बिहार सरकार को बेगूसराय के विकास के लिए टैक्स की 25 परसेंट राशि देनी चाहिए. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.