Abhi Bharat

बेगुसराय में झारखंड निर्मित मसालेदार शराब के साथ दो गिरफ्तार

नूर आलम

बेगुसराय में पुलिस ने देशी शराब के साथ दो युवको को गिरफ्तार किया है. घटना शनिवार की देर रात चकिया ओपी इलाके की है.

बताया जाता है कि चकिया ओपी पुलिस ने रात्रि गस्ती के दौरान  हाथ में झोले लेकर कसहा चौक पर से भाग रहे दो लोगो को सैप जवान की सहयोग से को धर दबोचा. वहीं पूछताछ एवं तलाशी के दौरान कसहा निवासी उमेश यादव के 25 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के पास दोनों हाथ में प्लास्टिक के झोले में रखी दो सौ एमएल की देसी मसालेदार शराब की 127 पाउच एवं दूसरा इसी थाने के इसी गाँव के रामचन्द्र यादव के 35 वर्षीय पुत्र वीरेन्द्र यादव के पास से भी दो सौ एमएल की देशी मसालेदार शराब की एक 100 पाउच बरामद किया गया. साथ ही दोनो के नशे की हालत में होने के कारण पीएचसी बरौनी में ले जाकर चिकित्सीय जाँच भी कराया.

घटना की पुष्टि कर जानकारी साझा करते हुए चकिया ओपी थानाध्यक्ष राज रतन ने बताया कि झारखण्ड निर्मित 227 पाउच में 45 लीटर 4 सौ एमएल देशी मसालेदार शराब की बरामदगी की गयी है. साथ ही इसी थाने के कसहा निवासी सोनू कुमार एवं वीरेन्द्र यादव को गिरफ्तार कर चिकित्सीय जाँच के बाद दोनो को बेगुसराय जेल भेज दिया गया है. चकिया ओपी थानाध्यक्ष ने बताया कि ओपी में पदस्थापित पुअनि राम नरेश चौधरी के स्वलिखित बयान के आधार पर थाना काण्ड संख्या 271 /17 में विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज किया गया है.

You might also like

Comments are closed.