बेगूसराय : मोटरसाइकिल की डिक्की से 1.32 लाख रुपए उड़ाकर फरार हो रहे दो बदमाश रंगों हाथ धराये
बेगूसराय से बड़ी खबर है, जहां दुग्ध उत्पादन समिति का एक लाख 32 हजार रुपए बैंक से निकासी कर जा रहे किसान के मोटरसाइकिल की डिक्की से रूपए उड़ाकर फरार हो रहे दो बदमाशों को लोगों ने खदेड़ कर पकड़ लिया.
बताया जाता है कि रंजीत कुमार सिंह पिता उमेश सिंह एवं फुलेना यादव ग्राम साख मोहन थाना विभूतिपुर जिला समस्तीपुर बरौनी डेयरी से बरौनी स्थित बैंक ऑफ इंडिया जाकर एक लाख 32 हजार रुपए की निकासी कर अपने घर जा रहे थे. इसी क्रम में बरौनी मिर्चिया चौक के पास रुक कर कागज खरीदने लगे इतने में मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति डिक्की तोड़कर रुपया निकाल कर जाने लगे. जैसे ही आसपास के लोगों की नजर उनपर पड़ी. लोगों ने रंजीत कुमार को आगाह किया फिर रंजीत कुमार ने स्थानीय दुकानदारों की मदद से दोनों बदमाशों को दबोच लिया और उनसे अपनी राशि को कब्जे में ले लिया.
इसी बीच फुलवड़िया थाना की पुलिस वहां पहुंची और दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों बदमाश कटिहार जिला के जुराबगंज थाना कोढा के बताए गए हैं जो खास कर रुपया लूटने और छिनताई का कार्य करते हैं. दोनों बदमाश की पहचान दिलीप यादव पिता मदन यादव एवं बीरू कुमार यादव पिता स्वर्गीय शिव कुमार यादव नयागांव जुराबगंज थाना कोढा जिला कटिहार के रूप में की गई है. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.