बेगूसराय : सड़क दुर्घटना में बुलेट सवार दो चचेरे भाईयों की मौत, लोगों ने किया सड़क जाम

बेगूसराय से बड़ी खबर है, जहां शुक्रवार की सुबह सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गयी. तेज रफ्तार का कहर उस समय देखने को मिला जब अज्ञात वाहन की बुलेट सवार दो युवकों को से भीषण टक्कर हो गयी. जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना लोहिया नगर थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज के समीप की है. मृतक युवक की पहचान लोहिया नगर थाना क्षेत्र के आनंदपुर निवासी सिंघेश्वर साह के पुत्र सन्नी साह और जगदीश साह के पुत्र जीतू साह के रूप में की गई है. वहीं इस घटना के बाद आक्रोशित लोग सड़क जाम कर जमकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ हंगामा कर रहे हैं.

बताया जाता है कि मृतक सन्नी और जीतू बुलेट पर सवार होकर बेगूसराय से अपने घर आनंदपुर लौट रहे थे. उसी दरमियान तेज रफ्तार से रही एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर जड़ दिया, जिससे उन दोनों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इस मौत के बाद आक्रोशित लोग सड़क जाम कर जमकर हंगामा कर रहे हैं.
उधर, इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. दोनों मृतक आपस में दोनों चचेरे भाई है. फिलहाल, लोहिया नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर समझाने बुझाने की लोगों को कोशिश कर रही है. लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस जगह आए दिन दुर्घटना होती है लेकिन जिला प्रशासन कोई कठोर कार्रवाई नहीं करता है. इसी कारण लगातार ओवरब्रिज पर दुर्घटना देखने को मिलती है. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.