बेगूसराय : ट्रेड यूनियन के भारत बंद का दिखा व्यापक असर
बेगूसराय में बुधवार को ट्रेड यूनियन के आह्वान पर भारत बंद का खासा असर देखने को मिला. बंद के समर्थन में सुबह से ही सड़कों पर कार्यकर्ता लाल झंडे के बैनर तले सड़क को जाम कर प्रदर्शन करते दिखे.
वहीं उन्होंने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन भी किया. जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया वैसे सही विभिन्न संगठनों के लोग इस बंद में जुलूस के रूप में शामिल होते गए. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उनके तमाम नीतियो को जन विरोधी नीति करार दिया.
आंदोलनकारियो ने कहा कि जो केंद्र सरकार जिस नीति को अपना रही है वो साफ तौर से देश हित मे नही है. उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार देश तोड़ने का काम कर रही है जिसे वे कदापि नही होने देंगे. जिस तरीके से जेएनयू में नकाबपोश गुंडो के द्वारा हमला किया गया वह अत्यंत निंदनीय है, उन गुंडों को केंद्र सरकार जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग नेताओ और कार्यकर्ताओं ने की. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.