Abhi Bharat

बेगुसराय में शराब की बड़ी खेप के साथ तीन धंधेबाज गिरफ्तार, ईंट भट्टा चिमनी में छिपकर रखी गयी थी शराब

नूर आलम

बेगुसराय में पुलिस ने विदेशी शराब की एक बड़ी खेप को बरामद किया है. मामले में पुलिस ने तीन धंधेबाजो को भी गिरफ्तार किया है. घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के पासोपुर गाँव की है. जहां बंद पड़ी ईंट भट्टा-चिमनी में शराब की बोतलों को छिपाकर रखा गया था.
राज्य सरकार बिहार में पूर्ण शराबबंदी के भले ही चाहे जितने दावे कर ले लेकिन शराब माफियाओं पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ता दिख रहा है. इसकी ताजी बानगी देखने को मिली बेगूसराय जिला के भगवानपुर थाना में. जहाँ के पासोपुर गांव में एक बंद पड़ी चिमनी पर पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि समस्तीपुर की तरफ से अंडे के नीचे छुपा कर शराब माफियाओं के द्वारा शराब लाया जा रहा है. फिर उसकी यहां बिक्री की जाएगी. इसी सूचना के आधार पर जब पुलिस ने उक्त स्थान पर छापेमारी की तो वहां से 63 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया. जिसमे शराब 700 बड़ी बोतले हैं.

हालांकि पुलिस को देख कर शराब कारोबारियों ने भागने की कोशिश की लेकिन, पुलिस ने उन्हें धर दबोचा. इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि कारोबारियों का यहां के स्थानीय तस्करों से सीधा संपर्क है और वह शराब लाकर यहां बिक्री किया करते हैं. फिलहाल पुलिस पकड़े गए तीनों कारोबारियों से इन माफियाओं के संबंध में जानकारी लेने के लिए पूछताछ कर रही है.

You might also like

Comments are closed.