बेगूसराय में किराना व्यवसायी पर गोलीबारी मामले में कुख्यात नीरज महतो समेत तीन गिरफ्तार
पिंकल कुमार
बेगूसराय में भगवानपुर पुलिस ने दिवाली की रात अपने दूकान में पूजा कर घर जा रहे एक किराना व्यवसायी सिंटू कुमार को अपरधियों द्वारा गोली मारे जाने की घटना उद्भेदन करते हुए मामले में संलिप्त तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने तीनो के पास से घटना में प्रयुक्त एक देसी कट्टा और पांच जिन्दा कारतूस समेत दो बाइक और दो मोबाइल फोन बरामद किया है.
बता दे कि गुरूवार को भगवानपुर थाना क्षेत्र के बनवारीपुर स्थित अपनी किराना दूकान पर दिवाली की पूजा करने के बाद किराना व्यवसायी सिंटू कुमार अपने सहयोगी के साथ घर जा रहा था कि रास्ते में बनवारीपुर से चंदौर जाने वाले सड़क पर मदरटेरेसा स्कूल के पीछे बाइक पर सवार अपराधियों ने सिंटू के साथ लूट पात करने की नियत से गोली मार दी थी. लेकिन अपनी सुझबुझ से सिंटू झाड़ियों में छिपकर हल्ला मचाने लगा जिसके बाद अपराधी फरार हो गये. मामले में एसपी के निर्देश पर भगवानपुर पुलिस ने अनुसंधान करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.
पकड़े गये अपराधियों में चेरियाबरियारपुर थाना के बसही निवासी रामातार महतो का पुत्र बिरजू महतो व भगवानपुर थाना क्षेत्र चंदौर निवासी रामपुकार महतो के पुत्र नीरज महतो और स्व बालेश्वर पासवान का पुत्र सुरेन्द्र महतो बताये जा रहे हैं. इनमे से नीरज महतो हिस्ट्री शीटर है. जिसके ऊपर बेगूसराय के विभिन्न थाना क्षेत्रो में एक दर्जन से अधिक अपराधिक मामले दर्ज हैं.
Comments are closed.