बेगूसराय : गंगा नदी में कटाव से लोगों में मचा हड़कंप
बेगूसराय में जीवनदायिनी गंगा नदी का कहर लगातार जारी है, अब साहेबपुरकमाल प्रखंड के छर्रापट्टी, मल्हीपुर, खरहट, फूलमालिक सहित दर्जनो गांव के समीप गंगा नदी का भीषण कटाव हो रहा है. इस कटाव की समस्या से स्थानीय लोगों में हड़कंप मचा हुआ है.
बता दें कि कटाव के कारण बेगूसराय और खगड़िया को मुंगेर से जोड़ने वाले श्रीकृष्ण रेल-सह-सड़क पुल पर खतरा उत्पन्न होने लगा है. तेजी से हो रहे कटाव के कारण नदी और सुरक्षा तटबंध की दूरी मात्र 30 फीट रह गई है. स्थानीय लोगों का मानना है कि गंगा नदी में कटाव जिस प्रकार से हो रहा है, समय रहते सरकार के द्वारा कटाव निरोधी कार्य नहीं किया गया तो सुरक्षा तटबंध (गाईड बांध) सहित दर्जनों गांव गंगा में विलीन हो जाएगा. तेजी हो रहे कटाव की जानकारी मिलते रविवार को विधायक सदानंद संबुद्ध उर्फ ललन यादव ने जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रेम प्रकाश, सहायक अभियंता मनीष कांत, कनीय अभियंता निरंजन कुमार एवं रेलवे के आई डब्ल्यू की टीम के साथ कटाव स्थल निरीक्षण किया. इसके बाद विधायक ने इस समस्या को लेकर बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा को पत्र लिखकर सुरक्षा तटबंध के समीप कटाव निरोधक कार्य शुरू करने का अनुरोध किया है.
वहीं निरीक्षण करने आए अधिकारियों ने बताया कि कटाव निरोधक कार्य के लिए एलाइनमेंट बनाकर जल्द ही विभाग को भेज कर दिया जाएगा तथा कटाव निरोधी कार्य शुरू किए जाएंग, ताकि गंगा नदी पर बने इस महत्वपूर्ण पुल के साथ-साथ आम जनमानस की भी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.