Abhi Bharat

बेगूसराय : लॉकडाउन में बगैर प्रशासनिक अनुमति के राहत सामग्री बांटने पर एसपी ने लगाई रोक होगी

बेगूसराय जिला में लॉकडाउन के दौरान अब कोई भी लोग बगैर प्रशासनिक अनुमति के खाद्यान्न समेत अन्य कोई भी राहत सामग्री का वितरण नहीं कर सकेंगे. एसपी अवकाश कुमार ने शनिवार से इस पर रोक लगा दी है. राहत सामग्री वितरण के लिए संबंधित एसडीओ एवं डीएसपी से आदेश लेना होगा.

शनिवार को एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि राहत सामग्री वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंस (समाजिक दूरी) का ख्याल नहीं रखा जा रहा है. जिसके कारण यह निर्देश लागू किया गया है. बिना प्रशासनिक अनुमति के यदि अब राशन या अन्य राहत सामग्री का वितरण किया जाएगा तो उसपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जिनको भी सेवा करनी हो अपने क्षेत्र के अनुमंडल पदाधिकारी या अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं तथा इसका अनुपालन कराया जाएगा.

बता दें कि बेगूसराय जिला में एक दर्जन से भी अधिक विभिन्न संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा गरीबों और जरूरतमंदों के बीच लगातार खाद्यान्न समेत अन्य राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है. इस दौरान कुछ जगहों पर भीड़ अधिक जुट जाती है और सोशल डिस्टेंसिंग का सिस्टम लागू नहीं हो पाता है. जिसके कारण प्रशासनिक स्तर पर यह निर्णय लिया गया है. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.