बेगूसराय : दिनदहाड़े आईडीबीआई बैंक से छः लाख 65 हजार 570 रुपये की लूट
बेगूसराय से बड़ी खबर है, जहां वीरपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर सरौंजा स्थित आईडीबीआई बैंक में अपराधियों ने दिनदहाड़े छः लाख 65 हजार 570 रुपए लूट लिए. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.
बताया जाता है कि बुधवार की दोपहर 2:45 बजे तीन बाइक पर सवार सात की संख्या में नकाबपोश अपराधी आए थे. इनमें से चार बैंक के अंदर घुस गए और बाकी तीन बाहर में निगरानी कर रहे थे. हथियारबंद अपराधियों को देख बैंक में अफरातफरी मच गई. डकैतों ने हथियार के बल पर बैंककर्मियों को बंधक बना वारदात को अंजाम दिया. लुटेरे मात्र पांच मिनट के अंदर में डकैती कर फरार हो गए.
इधर, घटना की सूचना मिलते ही वीरपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने बैंक मैनेजर से घटना जानकारी ली. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि बैंक में हुई वारदात की जांच की जा रही है. बैंक और उसके आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है.
वहीं आईडीबीआई बैंक के मैनेजर ज्ञान प्रकाश ने बताया कि रोजाना की तरह बुधवार को भी बैंक का काम-काज चल रहा था. दोपहर पौने तीन बजे दो नकाबपोश अपराधी निकासी पर्ची लेने के लिए बढ़े. तभी, तीसरा अपराधी बैंक के अंदर घुसा और हवाई फायरिंग कर दी. इसी दौरान एक और अपराधी अंदर घुस गया. इनमें से एक ने कैशियर को हथियार दिखाते हुए खींचकर बाहर निकाल दिया. इसके बाद हथियार के बल पर लॉकर में रखे छः लाख 65 हजार 570 रुपए लूट लिए. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.