Abhi Bharat

बरौनी में टांसफर्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप से चुराई गयी 50 लाख के सामान के साथ छ: गिरफ्तार

नूर आलम

बेगूसराय जिला के बरौनी प्रखंड के फुलवरिया पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब बिजली विभाग के ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग वर्कशाप से 50 लाख रूपये से अधिक मूल्य के बिजली के समानों की चोरी करने वाले गिरोह के सात चोरो में से छह चोरो को पुलिस ने धर दबोचा.

बताया जाता है कि पुलिस को गत 26 सितम्बर को गश्ती के दौरान भनक मिली थी कि कुछ चोर टीआरडब्लू में चोरी कर रहे हैं. जिसके बाद गश्ती दल उक्त स्थान पर पहुँची तब तक चोर भाग चुके थे. लेकिन घटनास्थल से एक देशी कट्टा और दो मोबाइल बरामद किया. पुलिस ने तकनीकी विभाग की मदद से मोबाइल के सर्विसलान्स के आधार पर चोरो का पता लगा कर सिमरिया से छ: चोरो को 30 किलो तांबा के तार व चार मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

थानाध्यक्ष विवेक भारती ने बताया कि इन चोरो पर आधे दर्जन अपराधिक मामले बाढ़, हाथीदह, चकिया थाने में दर्ज है. गिरफ्तार चोरों में सिमरिया के नतबर, आजाद, मनोज महतो, उदय महतो, लाला महतो व पटना जिला के मरांची निवासी लालो है. बिजली विभाग के सूत्रो के अनुसार, इस वर्कशाप में ट्रांसफार्मर का मरम्मति किया जाता है. चोर मरम्मति के लिये रखे ट्रांसफार्मर से तांबे का क्वाइल को निकाल लेते थे.

You might also like

Comments are closed.