बेगूसराय में गैस सिलेंडर फटने से लगी आग में सात घर जलकर राख
नूर आलम
बेगूसराय में मंगलवार को आग लगने से सात घर जलकर राख हो गये. वहीं आग पर काबू पाने गयी दमकल विभाग की ताम पर आक्रोशित ग्रामीणों ने हमला बोल जमकर मारपीट कर डाली. घटना बीरपुर थाना क्षेत्र के बभनगामा गाँव की है.
बताया जाता है कि बीरपुर थाना क्षेत्र के बभनगामा गाँव में मंगलवार की सुबह एक घर में खाना बनाने के दौरान आग लग गयी. आग इतनी तेज थी कि उसकी लपटों ने पास के छ: घरों को अपनी चपेट में ले लिया और सभी को जला कर राख कर दिया. घटना का कारण गैस सिलेंडर का फटना बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, एक घर के लोग खाना बनाने के लिए गैस चूल्हे को जलाने लगे तभी सिलेंडर फट गया. सिलेंडर फटने से घर मे आग लग गयी और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया.
वहीं आग लगने की सुचना दिए जाने के बावजूद फायर बिग्रेड की गाड़ी काफी देर से पहुंची. जिससे लोग आक्रोशित हो गये और देर से पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम पर हमला कर दमकल कर्मियों के साथ मारपीट करने लगे. किसी तरह दमकल कर्मियों ने भागकर अपनी जान बचायी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस आगलगी की घटना में जेवर और नगदी समेत लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गई.
Comments are closed.