बेगुसराय के लोहिया नगर रेलवे फाटक बंद किये जाने के विरोध में सभा आयोजित
नूर आलम
बेगूसराय में रविवार को फ्रेन्ड्स ऑफ आनंद के कार्यकर्ताओं ने लोहियानगर रेलवे फाटक बंद करने के फैसले के खिलाफ सभा कर अपना विरोध प्रकट किया. सभा के बाद कार्यकर्त्ताओं ने स्टेशन प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा. कार्यकर्ताओं का क्रांतिकारी जत्था युवा नेता निलेश कुमार व मोनू कुमार के नेतृत्व में पनहांस वीर कुंवर सिंह चौक से निकलकर रेलवे स्टेशन पहुंचकर ज्ञापन सौंपा.
सभा संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रदीप क्षत्रिय ने कहा कि रेलवे विभाग बेगूसराय को जन समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है. अगर, होता तो यह तुगलकी फैसला नहीं लिया जाता. बेगूसराय जिले की आधी से ज्यादा आबादी रेलवे लाईन से उत्तर के क्षेत्रों में निवास करती है. पुल पर रिक्शा, ई-रिक्शा, साइकिल व पैदल यात्री नहीं चढ़ते हैं. अगर फाटक बंद कर दिया जाता है तो जिले की आधी आबादी को कठिनाईयों का सामना करना पड़ेगा. आरओबी पर जो सीढ़ी है उस पर चढ़ना वृद्धों के लिए परेशानी का सबब है. हमारा संगठन रेल विभाग के इस फैसले का विरोध करती है और रेल फाटक खुला रखने की मांग करती है. जिला संयोजक रमन शार्दुल व किशन कुमार ने कहा कि फाटक तो हर हाल में खुला रखा ही जाए साथ ही फाटक तक पहुंचने वाले रोड को दुरूस्त किया जाए.
मौके पर धनंजय, मुन्ना, गोलू, प्रियांशु, निलेश, लालू, मन्नू, कुणाल, सोनू, राहुल, किशन, कुंदन, शुभम, कन्हैया, अंकित, सौरभ मिश्रा आदि थे.
Comments are closed.