Abhi Bharat

लेहियानगर रेलवे गुमटी को रेलवे द्वारा बंद कराने के फैसले के विरोध में डीएम को सौंपा ज्ञापन

नूर आलम

बेगूसराय में मंगलवार को फ्रेंड्स ऑफ आनंद के कार्यकर्ताओं ने लोहियानगर रेलवे गेट को पूर्ण रुप से बंद होने से रोकने के लिए अपने चरण बद्ध आंदोलन की कड़ी में जिला पदाधिकारी बेगूसराय को मांग पत्र सौंपा. इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए फ्रेंड्स ऑफ आनंद के जिलाध्यक्ष प्रदीप क्षत्रीय ने कहा कि हमारा संगठन रेलवे के इस जन विरोधी फैसले का विरोध करता है.

लोहियानगर रेलवे गेट के उत्तर बेगूसराय की लगभग आधी आबादी निवास करती हैं. इस गेट के पूर्ण रूप से बंद हो जाने के बाद साइकिल चालकों, रिक्शा चालको, ई-रिक्शा चालकों और ठेला चालकों को बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ेगा. रेलवे ओवरब्रिज की लंबी चढ़ाई उनके लिए परेशानी का सबब बन जाएगी. वृद्ध व्यक्तियों और महिलाओं के लिए रेलवे ओवरब्रिज की लंबी सीढ़ी चढ़ना एवरेस्ट पर चढ़ने के जैसा होगा. रेलवे ओवरब्रिज के बन जाने से लोहिया नगर रेलवे गेट की उपयोगिता खत्म नहीं हुई है, रेलवे को इस बात को समझना चाहिए. इसके विरुद्ध हमारा संगठन लगातार आंदोलन चला रहा है. पहली कड़ी में हम लोगों ने स्टेशन प्रबंधक को मांग पत्र सौंपा था, अगली कड़ी में आज जिला पदाधिकारी को मांग पत्र सौंपने आए हैं. जब तक की लोहियानगर रेलवे गेट पूर्ण रुप से बंद करने का फैसला वापस नहीं लिया जाता, तब तक हमारा संगठन जनसरोकार से जुड़े इस मुद्दे पर अनवरत संघर्षरत रहेगा.

सभा को संबोधित करते हुए संयोजक रमन शार्दूल और हुलास कुमार ने कहा कि रात के समय में रेलवे ओवरब्रिज पर से गुजरना खतरे से खाली नहीं होता. कई बार अप्रिय वारदातें हो चुकी है। लोहियानगर रेलवे गेट के बंद हो जाने से लोगों की सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी. हम लोग लोहियानगर रेलवे गेट के संपर्क पथ जो काफी जर्जर अवस्था में है, उसकी मरम्मत की भी मांग करते हैं. अगर इस रेलवे गेट को बंद करने का फैसला लिया गया, तो रेलवे को उग्र जनांदोलन झेलने के लिए तैयार रहना होगा.

सभा की अध्यक्षता मोनू कुमार और संचालन विकास राम ने किया. मौके पर धनंजय कुमार, किशन कुमार, सूरज कुमार, अभिषेक कुमार, सौरभ कुमार, राहुल कुमार, कन्हैया कुमार, कृष्णा कुमार, लालू कुमार, शशिकांत सिंह, मनु कुमार, कुणाल कुमार, बंटी कुमार, अविनाश कुमार, प्रियांशु कुमार, सौरभ मिश्रा सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने जिला पदाधिकारी से लोहिया नगर रेलवे गेट को बंद करने के आदेश पर रोक लगाने की मार्मिक गुहार लगाई.

 

You might also like

Comments are closed.