Abhi Bharat

बेगूसराय : महिला दिवस पर कार्यक्रम आयोजित, डीएम ने किया उद्घाटन

बेगूसराय में मंगलवार को डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस-2022 के अवसर पर कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बेगूसराय तथा महिला विकास निगम, समाज कल्याण विभाग, बेगूसराय के संयुक्त तत्वावधान में दिनकर कला भवन में आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया.

इससे पूर्व उन्होंने दिनकर कला भवन परिसर में जीविका, आईसीडीएस, अल्पावास गृह, शिक्षा विभाग से संबद्ध महिला उद्यमियों द्वारा प्रदर्शित स्टॉल एवं बेटी-बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान पर आधारित उकेरी गई रंगोलियों का अवलोकन किया तथा इनकी सराहना की. वहीं डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने अपने संबोधन में समाज में महिलाओं की भूमिकाओं को अहम बताते हुए कहा कि समाज सुनिश्चित करे कि महिलाओं को पुरूष के मुकाबले समान अवसर प्रदान हो. जिस किसी भी महिला को अवसर प्राप्त हुआ है, उन्होंने अपनी क्षमताओं का सकारात्मक प्रयोग कर समाज निर्माण में महती भूमिका अदा की है. उन्होंने कहा कि आज कोई ऐसा क्षेत्र नहीं है, जहां महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज न कराई हो. महिलाएं अपनी उद्यमिता एवं नवाचार के क्षेत्र में लगातार अपने हस्तक्षेप बढ़ा रहीं है, जो सुखद बात है. उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के आयोजन का मुख्य उद्येश्य ही पुरूष प्रधान समाज को जागृत करने का अवसर प्रदान करता है ताकि समाज में महिला विरोधी कुप्रथाओं या नकारात्मक भाव का उपशमन हो सके. जिला पदाधिकारी ने कहा कि बेशक विगत कुछ दशकों में भारतीय समाज में महिलाओं ने कई उंचाइयां हासिल की हैं लेकिन आज भी बाल-विवाह, भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा एवं महिलाओं को पुरूषों के मुकाबले कमतर समझने जैसी विचारधाराएं हमारे समाज में मौजूद है, जिसे समाप्त किए जाने की आवश्यकता है तथा इन कुरीतियों का शमन तभी संभव है, जब समाज का हर वर्ग एवं समुदाय इसके लिए आगे बढ़कर कार्य करे. उन्होंने कहा कि विगत कुछ सालों में सरकार द्वारा महिला केंद्रित योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन ने महिलाओं को न सिर्फ सशक्त किया है बल्कि उसके आर्थिक-सामाजिक-राजनैतिक क्षमताओं में वृद्धि किया है. वहीं उप विकास आय़ुक्त ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हमें महिलाओं की सामाजिक भूमिकाओं के सकारात्मक मूल्यांकन तथा उसके सशक्तिकरण हेतु किए जाने वाले प्रयासों के विस्तार पर और भी व्यापक रूप से चर्चा का अवसर प्रदान करता है. उन्होंने कहा कि महिलाओं की भी सामाजिक भागीदारी में वृद्धि के लिए जरूरी है कि समाज उसे समान अवसर प्रदान करे तथा उनकी संभावनाओं को बढ़ावा दे.

वहीं इस कार्यक्रम के दौरान बेगूसराय जिला के मैट्रिक परीक्षा-2021 एवं इंटरमीडिएट परीक्षा-2021 के टॉप दस-दस छात्राओं को भी बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं अभियान के तहत उनकी उपलब्धियों के मद्देनजर प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वाली छात्राओं में मैट्रिक परीक्षा-2021 की टॉप छात्राओं यथा तनु श्री, मनीषा कुमारी, सोनाली कुमारी, कोमल कुमारी, अनुराधा कुमारी, अंजली कुमारी, सुप्रिया कुमारी, सुंदर कुमारी, अंशू भारती एवं आरती कुमारी तथा इंटरमीडिएट परीक्षा-2021 की टॉप दस छात्राओं यथा अंशु प्रिया, फरहान प्रवीण, सिफत प्रवीण, गुड़िया कुमारी, श्रुति कुमारी, सजदा खातून, शालू जयसवाल, प्रीति कुमारी एवं प्रज्ञा गुप्ता शामिल हैं. इससे पूर्व बीएसएस उच्च विद्यालय, रजवाड़ा, बरौनी की छात्राओं द्वारा समूह नृत्य, दामिनी द्वारा शास्त्रीय संगीत, मोनिका कुमारी द्वारा लोकगीत, मिथिलांचल संगीत महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा समूह गान, समूह नृत्य आदि प्रस्तुत किया गया.

मौके पर उप विकास आय़ुक्त सुशांत कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी सच्चिदानंद सुमन, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार अनवर शमीम, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (आईसीडीएस) रचना सिन्हा, प्रभारी पादधिकारी सामान्य शाखा निशांत कुमार, प्रभारी पदाधिकारी राजस्व शाखा शशि कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एसएसए) राजकमल कुमार, वरीय उप समाहर्ता अमूल्य रत्न, जिला परियोजना प्रबंधक (डब्ल्यूडीसी)-सह-जिला जन-संपर्क पदाधिकारी भुवन कुमार, परियोजना प्रंबधक, सेवानिवृत प्रोफेसर, एस.के.महिला कॉलेज, सपना चौधरी, प्रभारी प्रधानाध्यापक, बीएसएस उच्च विद्यालय, रजवाड़ा, बरौनी श्वेता, परियोजना प्रबंधक महिला हेल्पलाईन, बेगूसराय वीणा कुमारी, परामर्शी, वन-स्टॉप सेंटर-सह-महिला हेल्पलाईन, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका, आंगनबाड़ी सेविका, स्कूली छात्राएं एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.